महिलाएं व छात्राएं सुरक्षित नही है: विशाल
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। बुलंदशहर की छात्रा बहन सुदीक्षा भाटी को न्याय दिलाने के लिए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व मे शहर के छाया चैराहे पर छात्र छात्राओ ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फाँसी देने की मांग की जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि प्रतिदिन महिलाओं व छात्राओ के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है परंतु सरकार द्वारा इस पर कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ नारा ही रह गया है और मुख्यमंत्री द्वारा बनाया गया एंटीरोमियो स्क्वाड भी कही नजर नही आ रहा है आज महिलाएं व छात्राए सुरक्षित नही है और सरकार महिला सुरक्षा पर पूरी तरह फेल हो चुकी है हम सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफे की माँग करते है तथा बुलंदशहर शहर की बेटी को न्याय मिले इसकी माँग करते है। इस मौके पर शुभम मिश्रा,आनंद कुमार, अंकित वर्मा, हिमांशु शर्मा, राहुल गुप्ता, सबीना खान, नाजिरा बानो, सना बानो, राधा, सरिता, राधा, छाया, फरजाना खान, रविन्द्र, अरुण चैधरी, अभिजीत, सुरेंद्र कुमार, मो. जीशान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com व्हाट्सएप नंबर 9415526500