मम्मा क्लीनिक चिकित्सालय प्रबंधन ने कर्मचारी को हटाया माफीनामा में स्वीकार की अंजाने में हुई गलती गलत रिपोर्ट देने वाले कर्मचारी पर गिरी गाज

]शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। विगत कई दिनों से एक नामचीन निजी चिकित्सालय मम्मा क्लीनिक सुर्खियों में है। उक्त चिकित्सालय के एक कर्मचारी पर प्रसूता के पति ने कोरोना जांच की गलत रिपोर्ट दिये जाने का आरोप लगाया है। जिससे हरकत में आया चिकित्सालय प्रबंधन ने कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। चिकित्सालय के कर्मचारी मनीष ने लिखितरूप में माफीनामा में अंजाने मे हुई अपनी गलती स्वीकार की है। चिकित्सालय प्रबंधन ने कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है। बताते चलें कि चिकित्सालय प्रबंधन को सौपे गये माफीनामा में बताया है कि मै मनीष कुमार, पता बिशुनपुर चैकी थाना देवा बाराबंकी। मै मम्मा क्लीनिक हास्पिटल में पीआरओ के पद पर कार्यरत हूँ। बीते कई दिनो से निजी कारणों की वजह से मानसिक तनाव में परेशान रहता हूँ। इसी दौरान हॉस्पिटल में बीती 04. व 07 अगस्त को एक ही नाम के दो मरीज सादमा(29) की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव व सादमा(33) की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी। सादमा(33) के तीमारदार ने मुझसे रिपोर्ट मांगी, जिस पर मैंने कहा कि जो रिपोर्ट देते हैं वह अभी नही हैं थोड़ी देर बाद आयेंगे तो ले लेना। मेरी बात न मानते हुए उक्त व्यक्ति ने अनेक बार कहा कि आप ही दे दीजिए। मेरे व्हाट्सएप पर भेज दीजिए। उसके बार बार कहने पर मैने कई जांच रिपोर्टो में सबसे ऊपर सादमा के नाम से रखी निगेटिव जांच रिपोर्ट की फोटो खीचकर उक्त व्यक्ति द्वारा बताये व्हाट्सएप नम्बर पर भेज दी। उस समय तक मुझे यह नहीं पता था कि सादमा के नाम से एक और मरीज है, जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट इसके विपरीत है। अंजाने में मुझसे जो गलती हुई, उसका सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदार मै हूँ, अपनी गलती स्वीकार करते हुए मै मम्मा क्लीनिक हॉस्पिटल प्रबंधन से माफी चाहता हूं।

क्या कहते हास्पिटल संचालक
हॉस्पिटल के कर्मचारी मनीष ने अंजाने मे हुई अपनी गलती मानी है और माफीनामा भी लिखितरूप में दिया है। भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए, इसलिए उन्हें हटा दिया गया है।
डा.शादा फातिमा संचालक मम्मा क्लीनिक

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com व्हाट्सएप नंबर 9415526500

Don`t copy text!