…तो फालोवर के लिए नियम कानून

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

सिद्धौर बाराबंकी। थाना असन्द्रा अंतर्गत बेखौफ मनबढ़ दबंग, थाने के फालोवर के लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखता। कभी गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगा। लोगों पर रौब गाठता है, तो कभी दबंगई के बल पर कमजोरों के लिए मुसीबत बन रहा है। उक्त फालोवर कि कारगुजारी से परेशान पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ कि गुहार लगाई  है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना अंतर्गत के भठिया गांव निवासी इरफान बीती रात करीब 9 बजे अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से नई सड़क से दवा लेकर घर जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही देवरा झलिया मोड़ के पास आया कि वही रोड पर सोनू यादव  निवासी देवरा झलिया जो पुलिस का लोगो लगी मोटर साइकिल लिए था। मुझे रोकने लगा मेरे रुकते ही शराब के नशे में धुत सोनू ने पुलिसिया रौब गांठ गालियां देते हुए मेरी जेब में रखे करीब 3 सौ रुपए जबरन निकाल लिए‌, मेरे विरोध करने पर गालियां देते हुए मारने पीटने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इतना ही नही इसी फालोवर सोनू यादव से परेशान देवरा झलिया निवासी  मनीष यादव ने भी पुलिस को दिए गए  शिकायती  पत्र में कहा है कि शराब के नशे में धुत सोनू यादव ने घर में घुस कर मेरी पत्नी को गालियां देते हुए मारा पीटा।बचाने दौड़े अन्य लोगों को भी गालियां दी और मेरा जी.ओ. का मोबाइल छीन लिया। वही इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि वह यहां फॉलोअर नहीं है, पहले कभी था खाना बनाता था। शिकायत मिली है कार्यवाही की जाएगी।

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

Don`t copy text!