पूर्व चैयरमैन को पितृ शोक

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नगर पालिका परिषद रुदौली के पूर्व अध्यक्ष अशोक कसौधन के पिता काली प्रसाद कसौंधन का ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया।अंतिम संस्कार भैरवधाम पर किया गया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष के पिता के निधन पर विधायक राम चन्द्र यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी,पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,नगर अध्यक्ष भाजपा शेखर गुप्ता,ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,सभासद इरफान खान,कुलदीप सोनकर,डॉक्टर अमीर अब्बास,ग़ुलाम अंसारी,शिव प्रकाश कसौंधन,अनिल मिश्रा,दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,विश्वनाथ तिवारी,बुधराम,आशीष वैश्य,सुरेश चंद्र,राज कुमार,विधायक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह,विजय सिंह,पत्रकार गंगा द्विवेदी,राम सागर यादव,आशीष शर्मा,जंगजीत सिंह,जिला मंत्री शिव गोविंद पांड़ेय,धर्मेंद्र सिंह,मुकेश गुप्ता,रामराज लोधी,शाहनवाज अन्सारी शानू,युवा व्यापार मण्डल के शारिक उस्मानी,शरीफ असलम आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

 

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

 

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

व्हाट्सएप नंबर 9415526500

Don`t copy text!