सहन की भूमि के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई अंतर्गत सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बिहारा में मंगलवार को सहन की भूमि पर कब्जे दारी को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के दो लोगों को थाने पकड़ लाई और शांति भंग की आशंका में दोनो का चालान कर दिया।
सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार प्रजापति के मुताबिक ग्राम बिहारा निवासी धर्मराज सिंह व करमराज सिंह पुत्र गण श्याम बक्स सिंह दोनों सगे भाई हैं।दोनों भाइयों में सभी पैतृक संपति का बटवारा हो चुका है।धर्मराज सिंह के हिस्से के सहन की भूमि पर कर्मराज सिंह का घूर लगा है।पता चला है कि धर्मराज सिंह मंगलवार को सहन की भूमि की साफ सफाई कर रहे थे।सफाई के दौरान कुछ मिट्टी कर्मराज सिंह के घूर के पास गिर गई थी।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार दोनों भाइयों को थाने पकड़ लाए।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि दोनों आरोपियों का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

 

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

व्हाट्सएप नंबर 9415526500

Don`t copy text!