जांबाज प्रशासक रीवा जिले में नगर परिषद गोविंदगढ़ सीएमओ सुश्री सुषमा मिश्रा द्वारा जन मानवता: गरीबों व निराश्रितो का सहारा बन जनसेवा का संकल्प.!!छतरपुर जिले में नगर परिषद हरपालपुर की सुश्री सुषमा मिश्रा रह चुकी सीएमओ
भोपाल l मध्य प्रदेश में मानव सेवा कर रीवा जिले में नगर परिषद गोविंदगढ़ की सीएमओ सुश्री सुषमा मिश्रा जांबाज प्रशासक की तरह कार्य कर रही हैं l महामारी कोरोना वायरस से जनता को बचाने उनके द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l निराश्रितो और गरीबों की मदद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं l नगर परिषद गोविंदगढ़ की सीएमओ सुश्री सुषमा मिश्रा ने लॉकडाउन में चौबीस घंटे प्रशासनिक जवाबदारी का निर्वहन करते लोगों की समस्याएं सुनी l शहर में भ्रमण कर महामारी कोरोना वायरस से लोगों को सावधानी बरतने मास्क लगाने की सलाह दे रही हैं l रीवा जिले की सीमा पर दस्तक देकर सुरक्षा में लगे जांबाज सिपाहियों का नगर परिषद गोविंदगढ़ की सीएमओ सुश्री सुषमा मिश्रा ने हौसला बढ़ाया l इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के साथ छोड़कर वह दिन रात जनता की मदद में लगी हैं l बीते माह प्रवासी और गरीबों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों का भी सहारा दिलवाया l उनके प्रयासों से प्रवासी और गरीब अपने अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके हैं l बाजारों में सुरक्षा और प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए दुकानदारों और व्यापारियों को हिदायत भी दी है l रीवा जिले में नगर परिषद गोविंदगढ़ की सीएमओ बनने के पहले सुश्री सुषमा मिश्रा छतरपुर जिले में नगर परिषद हरपालपुर की सीएमओ रही है, उनके कार्यों की प्रशासनिक अधिकारियों और जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है, जनता की सेवा करना यह सबके बस की बात नहीं है l
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर 9415526500