फिजूलखर्ची पर अब ब्रेक लगा रहे भारतीय

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

निजी वित्‍तीय मामलों में बदला लोगों का रुख

नई दिल्ली । डिजिटल मनी मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइटर स्क्रिपबॉक्‍स के एक सर्वे के मुताबिक, करीब 45 फीसदी भारतीय कोविड-19 के बाद आर्थिक सुधार को लेकर बहुत आशावादी नहीं है। उनके मुताबिक, आर्थिक सुधार के मामले में अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा। सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों का अनुमान है कि कम से कम एक साल के लिए धीमी गति से आर्थिक वृद्धि होगी।स्क्रिपबॉक्‍स के सर्वे में लोगों के निजी वित्तीय मामलों को लेकर बदलते रुख का पता चलता है। स्क्रिपबॉक्स ने ये सर्वे जुलाई़ 2020 में किया था। इस सर्वे में 1,400 से अधिक वयस्क भारतीयों की राय ली गई। इनमें से 83 फीसदी पुरुष और 17 प्रतिशत महिलाएं थीं। स्क्रिपबॉक्स के फाइनेंशियल फ्रीडम सर्वे-2020 के अनुसार, 50 फीसदी उत्तरदाताओं ने गैर-जरूरी खर्च बंद करने और किसी आपात स्थिति के लिये ज्‍यादा से ज्‍यादा बचत करने की योजना बनाई है।सर्वे में कहा गया है कि 28 प्रतिशत लोग गैर-आवश्यक चीजों पर खर्च में कटौती करेंगे। वहीं, 22 प्रतिशत लोग किसी आपातकालीन स्थिति के लिए अधिक बचत करेंगे और 10 प्रतिशत ईएमआई बोझ को कम करेंगे। सर्वेक्षण में शामिल ज्यादातर लोगों का कहना है कि वैश्विक महामारी का ये दौर भारी वित्तीय दिक्कतों का भी समय है। लगभग हर दो भारतीय में से एक (45 फीसदी) अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर अनिश्चित है। ये लोग कम से कम एक साल के लिए धीमी आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम सर्वे-2020 के अनुसार, करीब 44 प्रतिशत लोग मासिक आय के 15 से 30 फीसदी के बराबर ईएमआई भर रहे हैं। वहीं, 11 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जिनकी हर महीने भुगतान की जाने वाली ईएमआई उनकी आय के 50 प्रतिशत से भी ज्‍यादा है। सर्वेक्षण में सामने आया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी ने भारतीयों को अधिक बचत करने और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण के लिए प्रात्‍साहित किया है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के कामकाज के तरीकों, व्‍यवहार के साथ ही निजी वित्‍तीय मामलों को लेकर रुख में भी बदलाव कर दिया है। अब लोग खर्च से ज्‍यादा बचत पर ध्‍यान दे रहे हैं।

 

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

 

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

व्हाट्सएप नंबर 9415526500

Don`t copy text!