व्यापारियों कl उत्पीड़न बर्दास्त नहीं -राजीव गुप्ता “बब्बी”
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बाराबंकी उ0प्र0 आदर्श व्यापार मंडल जैदपुर द्वारा किया गया स्वागत समारोह का आयोजन। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता “बब्बी” का जैदपुर पदाधिकारियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत। व्यापारियों की समस्याओं का 24 घंटे के अंदर किया जायेगा निस्तारण। उ0प्र0 आदर्श व्यापार मंडल बाराबंकी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता “बब्बी” के निर्देशानुसार बुधवार को क़स्बा जैदपुर के बड़ी बाजार स्थित प्रकाश बुक डिपो प्रतिष्ठान पर उ0प्र0 आदर्श व्यापार मंडल जैदपुर के अध्यक्ष मो0 हारून राइन के नेतृत्व में टीम के नवनियुक्त पदाधिकारियों व व्यापारियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया समारोह का संचालन मास्टर आशिफ अंसारी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी जिला के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता “बब्बी” व टीम के पदाधिकारी सलमान , सर्वेश निगम , उमेश गुप्ता , महेश जैसवाल , आलोक जैसवाल व राकेश गुप्ता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया । इस मौके पर जैदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष हारून राइन के द्वारा सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष राजीव कुमार बब्बी को पुष्प माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद उमेर अंसारी के द्वारा भी बब्बी का पुष्प माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया तत्पश्चात जैदपुर टीम के पदाधिकारियों ओम प्रकाश वर्मा , सुधीर वर्मा ( रोहित ), फरमान अंसारी , सुहैल , शफीक कैप्टन , सलाहुद्दीन , मीडिया प्रभारी कृष्ण गोपाल सोनी , हबीब , वलीउर्ररहमान , मास्टर आशिफ अंसारी , हारुन अंसारी व मॉमून के द्वारा बाराबंकी के पदाधिकारियों का पुष्प माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया । इस सन्दर्भ में बब्बी द्वारा जैदपुर टीम के पदाधिकारियों व व्यापारियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने एक संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी व लॉक डाउन प्रकरण को लेकर हर एक छोटा बड़ा व्यापारी आर्थिक दृष्टि से काफी हद तक मायूस व परेशान हो चुका है ऐसे समय में आवश्यकता है उसके सहयोग की व उसका मनोबल बढ़ाने की जो की हम सब लोगो को मिलकर ही करना है मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ की छोटे बड़े किसी भी वर्ग के व्यापारियों के ऊपर किसी भी तरह का उत्पीड़न अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा बल्कि तत्काल उसका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा । अपने एक संबोधन में आदर्श व्यापार मंडल जैदपुर के अध्यक्ष हारुन राइन ने कहा कि अगर क्षेत्र के किसी भी व्यापारी को अवैध तरीके से परेशान किया जाता है तो पूरा व्यापार मंडल उसकी त्वरित सेवा के लिए हरवक्त 24 घंटे मौजूद रहेगा कोई भी व्यापारी यह न समझे की वह अकेला है उसके साथ सैकड़ो व्यापारियों व पाधिकारियो की ताकत हमेशा उसके साथ रहेगी। इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये इसके बाद बाराबंकी टीम के पदाधिकारियों द्वारा जैदपुर टीम के पदाधिकारी व व्यापारियो का पुष्प माला से स्वागत किया गया । इस मौके पर शामिल प्रमुख लोगो में कार्यक्रम संचालक मास्टर आशिफ , सैफुल्ला , सौरभ वर्मा , सत्यप्रकाश गुप्ता , मो0 अयाज , शमीम अंसारी , अमरनाथ , नीरज सोनी , इरशाद अंसारी , गिरीश वर्मा , उमेर अंसारी , शंसुजुहा , मो0 राईस , बदरुद्दीन . बंटी खान , डा0 महमूद अंसारी , मो0 नईम , दीपक निगम , उबेदुर्ररहमान , ओम प्रकाश वर्मा , संतोष वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर 9415526500