बुंदेलखंड में खुशहाली व समृद्धि के लिए छतरपुर जिले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा निकाली गई चित्रकूट पद यात्रा: व्यापक जनाधार, समर्थकों ने फयराई धर्म की पताका पंकज पाराशर छतरपुर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
भोपाल l वैसे तो बुंदेलखंड में धर्म के प्रति बड़ा महत्व है यहां पर रहने वाले लोगों के द्वारा बड़े बड़े धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं, यहां के लोगों की श्रद्धा धर्म के प्रति अटूट है चित्रकूट पदयात्रा को लेकर जब जब बुंदेलखंड के इतिहास को खंगाला जाएगा तब पाया जाएगा कि भाजपा छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के द्वारा बृहद व बड़े स्तर पर चित्रकूट पद यात्रा की शुरुआत की गई थी l यह चित्रकूट पद यात्रा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती आश्रम गुड्डू सिंह के नेतृत्व में छतरपुर से बुंदेलखंड के पावन तीर्थ स्थल चित्रकूट धाम के लिए निकाली गई जा रही है l पद यात्रा में धर्मं अनुयायियों, श्रद्धालु एवं समर्थकों ने शामिल होकर धर्म के प्रति और अटूट विश्वास जगा दिया बुंदेलखंड के कोने कोने से धर्म प्रेमी इस यात्रा में शामिल रहे इस यात्रा का बुंदेलखंड में धर्म के प्रति व्यापक संदेश जन जन तक पहुंचा और धर्म प्रेमियों ने इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं बड़े उत्साह से चित्रकूट पदयात्रा के बीच में पड़ने वाले मंदिरों में पूजा अर्चना और भजन किया जा रहा है l चित्रकूट धाम पहुंचकर सभी श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन करके जनता की खुशहाली की कामना करेंगे l पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) ने श्रद्धालुओं एवं समर्थकों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सावधानी बरतें, मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसके लिए यह पद यात्रा चित्रकूट धाम पहुंचकर भगवान से प्रार्थना करेगी कि देशवासियों की इस महामारी से रक्षा करें एवं जनता में खुशहाली बनाए रखें l
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर 9415526500