सरयू घाघरा नदी की बाढ़ का दंश झेल रहे तराईवासी समस्याओं का अम्बार, सुनने वाला कोई नही

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

रामनगर बाराबंकी। सरयू घाघरा नदी की बाढ़ का दंश झेल रहे तराईवासियो की समस्याओं को नही समझ रहा है प्रशासन सरकार के नुमाइंदे भी नही दे रहे है ध्यान। बबुुुरिहा गाय घाट, पंडित पुरवा, माधौ पुरवा, चैधरी पुरवा आदि गांव के ग्रामीण महिलाये और पुरुष अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये जान जोखिम में डालकर सीना और कमर तक पानी मे उतर कर आने जाने के लिये मजबूर है। जिम्मेदार अधिकारी इन गांव के हजारो ग्रामीणो के लिये एक दुरुस्त नाव उपलब्ध करा पाने मे फेल दिखाई पड रहे है। क्षेत्रीय विधायक से लेकर ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल तक अपनी गुहार लगा रहे है। महाभ्रष्टाचार के दौर मे उनकी सुनने वाला कोई नही है। एक नाव जो उपलब्ध कराई गई थी उससे थोडी दूर भी पानी मे जा पाना समभव नही हुआ। नई नाव बेकार रहकर पानी मे उल्टी पडी हुई है। सुबह से शाम तक सैकड़ो लोग जान जोखिम मे डाल कर आने जाने के लिये विवश है। ग्रामीणो ने प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्य नाथ योगी से एक अदद दुरुस्त नाव के साथ जाच एंव कार्यवाही की गुहार लगाई है। मालूम हो कि तहसील रामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत तीन ग्राम पंचायतो के पांच गांव बबुुुरिहा गाय घाट पंडित पुरवा माधौ पुरवा चैधरी पुरवा के ग्रामीणो को जिम्मेदार अधिकारी एक अदद दुरुस्त नाव भी मुहैया नही करा सके। बुधवार को माधौ पुरवा के ग्रामीण राकेश कुमार, महेश, खुशीराम, सुरेश, शोभाराम, मिथिलेश आदि ठाकुर पुरवा से कोटेदार के यहंा लेकर पानी उतरकर घर लौट रहे थे। इन लोगो का कहना था कि सुबह गये थे 3 बज रहे है अभी कपड़े नही सूखे है। भईया नाव एक आई थी उधर उल्टी पडी है डूबना तो है नही पानी मे जो जानकार है वही आते जाते है। बताते चले इन गांवो मे करीब पाच सौ से छः सौ के बीच घर है। रामनरेश उर्फ फक्कड़ निवासी बबुरिहा का कहना था कि हमने विधायक जी से भी फोनकर कहा है कि हम लोग डूब रहे है आप इस भ्रष्टाचार की जंाच ही करवा दे। अब यह कोई अकेले पीड़ित नही है। खैर यह तो मात्र बानगी भर है। बडी संख्या मे ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

 

बरसात से मोहल्ला धमेड़ी की खुली पोल

रामनगर बाराबंकी। थोड़ी सी बरसात में खुली व्यवस्थाओ की पोल नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी 2 का बहुत बुरा हाल है। पानी की निकासी न होने से भारी जल भराव व्यवस्थाओ की कहानी स्वंय बया कर रहे है। मोहल्ले के निवासियो को बहुत सारी दुश्वारियो का सामना है। कोई सुनने वाला नही है। लोगो ने जिलाधिकारी डा. आदर्श सिह से जाच एंव कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि नगर पंचायत रामनगर के अन्तर्गत मोहल्ला धमेड़ी दो के क्षेत्र मे दो तालाबों के पानी की निकासी न होने के कारण भीषण जल भराव हो जाता है। जिसका पानी रामू, केशव, संन्तोष, राम सजीवन आदि के घरो मे घुस चुका है। जिसकी शिकायत नगर पंचायत में पीड़ितो की ओर से की जाती रही है। लेकिन सुनवाई न होने के कारण यहा के निवासियो मे रोष व्याप्त है।पीड़ितो ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।

 

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

व्हाट्सएप नंबर 9415526500

 

 

 

Don`t copy text!