डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा के सम्बन्ध मंे बैठक आयोजित की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 16 अगस्त को जनपद में 23 केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। बैठक में परीक्षा को सुनिश्चित ढ़ग से कराने हेतु प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रत्येक केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ-साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लाॅकडाउन के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त, 2020 दिन रविवार को आयोजित होगी। कोविड-19 लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन को छूट दी गयी है, जिससे किसी परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु असुविधा न उत्पन्न हो। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारीगण, जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

Don`t copy text!