बाराबंकी। मेहनतकश, निष्ठावान, समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओ को ब्लाक के संगठन यथोचित स्थान देकर विकास खण्ड का कांग्रेस संगठन बनाया जायेगा, संगठन के पदाधिकारियो के काम की समीक्षा समय-समय पर जिला कांग्रेस कमेटी जनपदीय प्रभारी प्रदेशीय सचिव करेगा, संगठन के किसी भी पदाधिकारी का पद स्थाई नही होगा समीक्षा के उपरान्त उसकी मेहनत के अनुसार पदाधिकारी का प्रमोशन या डिमोशन किया जायेगा। हर ऊर्जावान कार्यकर्ता का हौसला अफजाई व संगठन में उसका पद कांग्रेस पार्टी सुनिश्चित करेगी। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में विकास खण्ड पूरेडलई के अली अहमद मार्केट नियामतगंत तथा दरियाबाद के ग्राम इमलिहा में कार्यकर्ताओ की बैठक में व्यक्त किये। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा पूरेडलई बैठक का संचालन प्रभारी महासचिव मनीष रावत तथा दरियाबाद ब्लाक की बैठक का संचालन प्रभारी सचिव आलोक श्रीवास्तव ने किया। कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करते हुये कहा कि अब हमारा एक मात्र लक्ष्य है भाजपा की गलत, जनविरोधी नीतियो को आवाम तक पहुँचाना और उसका सड़क से सदन तक विरोध कराकर 2022 में प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराना है और यह तभी होगा जब हमारे पास एक सशक्त संगठन बूथ स्तर तक होगा जिसके गठन के लिये राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृृत्व के निर्देश पर संगठन सृृजन अभियान चलाकर विकास खण्ड के संगठन की गठन प्रकिया चालायी जा रही है यह कार्यक्रम 2 सितम्बर 2010 तक चलेगा। संगठन सृृजन अभियान की बैठक को प्रभारी महासचिव जयन्त गौतम उपाध्यक्ष प्रशासन गौरी यादव तथा उपाध्यक्ष संगठन सुरेश वर्मा, जिला सचिव अम्बरीश रावत तथा सुरेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया तथा बैठक में मुख्यरूप से प्रेम नरायण शुक्ला, अब्दुल्ला शेर खाँ, जमशेद वली, अफाक अहमद इफ्फू, वीर विक्रम सिंह, रवि यादव, जमशेद अली, राजेश श्रीवास्तव, राजीव रावत सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद थे। बैठक के अन्त में ब्लाक अध्यक्ष पूरे डलई सुरेन्द्र सिंह तथा दरियाबाद विकास खण्ड की बैठक में मो. मोब्बिशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com