सिद्धौर बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र के पुलिस चैकी सिद्धौर के सिद्धेश्वर मंदिर के पास साईकिल खड़ी कर पैदल जल चढ़ाने मंदिर जा रहे एक 22 वर्षीय युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सी एच सी सिद्धौर ले गए जहां हालत नाजुक होने के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की मौत हो गई, मृतक के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है। बताया जाता है कि थाना असन्द्रा क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर में थाना कोठी क्षेत्र के सैदपुर पोरई निवासी बालक राम पुत्र पलटू घर से साइकिल लेकर सिद्धेश्वर मंदिर जल चढ़ाने जा रहा था।वहीं दुकान पर साईकिल खड़ी कर पैदल जा रहा था।कि कस्बा सिद्धौर के बैरेश्वर मंदिर के निकट कोतवाली रामसनेहीघाट निवासी पूरे बक्खा मजरे सनौली निवासी शोभित वर्मा पुत्र सुरेश कुमार अपनी पल्सर मोटर साइकिल से देवीगंज की ओर से आ रहा था,और पीछे से टक्कर मार दी जिससे बालक राम बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोग सीएचसी सिद्धौर ले गए।जहां हालत नाजुक होने के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता पलटू ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर