करपिया में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बांसा एव करपिया में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले पाये जाने पर सीएचसी बड़ागाँव की पहुँची टीम ने कोरोना पीड़ितो को होम आइसोलेशन किया गया है। ग्राम पंचायत करपिया में गत 8 अगस्त को एक युवक सऊदी अरब से आया था जिसे ग्राम प्रधान सतनाम रावत ने घर में ही अलग रहने के लिए कहा था गत 14 अगस्त को गांव में हुई आरएटी जाँच में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। सोमवार को सीएचसी बड़ागाँव की पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव को गांव में ही होम आइसोलेशन किया गया है वही ग्राम पंचायत बांसा में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले चिकित्सक डॉ0 सर्वेन्द्र कुमार ने दोनों पीड़ितो को होम आइसोलेशन किया गया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!