कनाडा- जस्टिन ट्रूडो की मंत्रिपरिषद में पहली बार हिंदू महिला अनिता आनंद बनी मंत्री

ओटावा । कनाडा की जस्टिन ट्रूडो की सरकार में नवगठित मंत्रिपरिषद में पहली बार किसी हिंदू महिला को स्थान मिला है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब गुरुवार को अपने 37 सदस्यीय कैबिनेट से पर्दा हटाया तो उसमें तीन सिख सांसदों के नाम भी सामने आए। उन्होंने सात नए चेहरे शामिल किए हैं, जिसमें पूर्व कानून प्रोफेसर और सांसद भारतवंशी अनिता आनंद भी हैं। तीन अन्य भारतवंशी सांसदों में नवदीप बैंस (42), बरदीश चग्गर (39) और हरजीत सज्जन (49) हैं। 47 वर्षीय ट्रूडो ने बुधवार को ओटावा के रिडो हॉल में शपथ ली। अनिता ओकविले सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह 338 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए पहली बार अक्टूबर में चुन कर आईं। उन्हें पब्लिक सर्विस एंड प्रोक्योरमेंट विभाग मिला है। उन्हें इसके अतिरिक्त कंप्युटर पे सिस्टम फीनिक्स की भी जिम्मेदारी संभालेंगी जो कि देश के हजारों सिविल सर्वेंट के मुआवजे में बाधा डाल दी है। वहीं, सज्जन कनाडा की सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रहे हैं और नेशनल डिफेंस मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि बैंस को इनोवेश, साइंस और इंडस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले कार्यकाल में गवर्मेंट हाउस लीडर रह चुकीं चग्गर को युवा मामलों की जिम्मेदारी दी गई है।

Don`t copy text!