सआदतगंज, अनूपगंज, डडियामऊ, भैरमपुर गांवों का हुआ सैनेटाइज
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। समाजसेवी व भाजपा नेता पं.सिद्धार्थ अवस्थी की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांवों में चलाए जा रहे अभियान के तहत विधानसभा रामनगर के कस्बा सआदतगंज,अनूपगंज,डडियामऊ,भैरमपुर गांवों को सैनेटाइज किया गया। ज्ञात हो कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पं.सिद्धार्थ अवस्थी इन दिनों निजी खर्चे से ग्रामीणों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार गांवों को मशीन के माध्यम से सैनेटाइज करवा रहे हैं।इसी क्रम में सआदतगंज,अनूपगंज,डडियामऊ,भैरमपुर गांवों में मशीन से सैनेटाइज करवाया।सिद्धार्थ अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाना बेहद जरूरी है,इसके लिए वह गांवों को लगातार सैनेटाइज करवाने के साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं।उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की।ग्रामीणों ने भाजपा नेता का आभार जताया है।इस मौके पर सुमित सिंह,प्रदीप सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।