मूसलाधार बारिश से भरा कई घरों में पानी नाले का निकास ना होने से हुआ पानी का ठहराव

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। जिले समेत कई क्षेत्रों में हुई बारिश से हुआ आम जन जीवन अस्त-व्यस्त कहीं पेड़ गिरे तो कहीं घरों में घुसा पानी। विदित हो कि विकासखंड देवा क्षेत्र में बुधवार सुबह 3 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अटवटमऊ मजरे पलटा में अधिक वर्षा होने के कारण दयाशंकर मिश्रा, जयकरन मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह सहित आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया। जो फोटो में एकदम साफ देखा जा सकता है कि जयकरण मिश्रा के बरामदे तक पानी लग जाने से इनका कहना है कि हमारे घर परिवार का बाहर निकलना व आना जाना बहुत ही कठिन हो गया है पानी के बीच से आते जाते हैं। पिछले साल बारिश में भी इसी तरह पानी भर गया था जिसकी शिकायत हमने ग्राम प्रधान पति राजू सिंह से की थी उन्होंने जेसीबी मंगाकर नाला की खुदाई की थी लेकिन आज नाला पूरी तरह पट गया है और फिर हमने जब प्रधान से कहा तो उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पिछले साल से हमारी बात टाल रहे हैं और इस भरे हुए पानी से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है यह ठहरा हुआ पानी अनेको प्रकार की बीमारियों को जन्म देगा जिससे पूरे मोहल्ले में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है इस पर अगर शासन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी प्रकार की अनहोनी का खतरा आम जनमानस पर बरकरार रहेगा।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!