एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है! घटनाक्रमानुसार आज गुरूवार को थाना मारहरा के प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भुरगवां जाने वाले रास्ते पर से एक व्यक्ति पनिया उर्फ शमशाद पुत्र शौकत अली निवासी मुहल्ला कम्बोह को गिरफ्तार किया गया है | जामा तलाशी से व्यक्ति के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुये | जिसके संबंध में थाना मारहरा मु0अ0स0- 170/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ! गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1- मुअसं- 183/13 धारा 392, 411, 120बी, 427 भादवि।
2- मुअसं- 184/13 धारा 8/22 NDPS एक्ट।
3- मुअसं- 215/17 धारा 110 जी।
4- मुअसं- 218/13 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम।
Related Posts