सर्पदंश से दो की मौत

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के दो गांवो में बीती रात जहरीले सांप के काटने से एक पुरुष व एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुर्दहा निवासी सुखलाल की 18 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी अपने घर मे सो रही थी जो बीती रात में शौच करने के लिए उठी तभी घर में ही बैठे जहरीले सांप ने डस लिया उसकी चीख पुकार से जागे परिजनों में कोहराम मच गया उसकी हालत बगड़ती देख परिजन तत्काल पुत्री को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।इस घटना से परिजनों सहित पूरे गांव दहशत का माहौल है।वहीं दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के ही ग्राम सभा रजानगर की है।यहाँ के अशोक कुमार 40 वर्ष की बीती रात को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने अशोक कुमार को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लेकर जा रहे थे जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि अशोक कुमार हरिद्वार का रहने वाला था जो रौजागांव शुगर मिल में नौकरी कर रहा था।इन दोनों घटनाओ से गांव व आसपास के गांवों में काफी दहशत का माहौल है।इन दोनों घटनाओ से लोग विषैले जंतुओं से काफी सहमे हुए हैं।

Don`t copy text!