रुदौली में 3 मिले कोरोना पॉज़िटिव

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)बीते 3 दिनों में तीन व्यपारियो समेत एक महिला के कोरोना पजीटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।सराफा बाजार में व्यापारी के कोरोना पॉज़िटिव आने से बाजार में सन्नाटा पैदा हो गया है।
शहर के मोहल्ला पुराना बाजार के सराफा व्यापारी,सालार(हाजी नीम)के मिस्ठान विक्रेता,कजियाना सोने चादी के कारीगर,कटरा की घरेलू महिला के करोना पाजिटिव पाए गए है।जिनमे से एक का इलाज लखनऊ के कोविड अस्पताल चल रहा है और सभी को घर मे आसोलेट किया गया है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पुराना बाजार,कजियाना,सालार(हाजी नीम)और कटरा में सेनिटाइज कराया गया है।कैंटोमेंट जोन को सील कराया गया है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बतया की पुलिस बल लगया दिया गया है।सराफा बाजार में व्यापारी के कोरोना पॉज़िटिव आने से बाजार में सन्नाटा पैदा हो गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि सभी के परिवार और मिलने वालों की हिस्ट्री का सर्वे कराया जा रहा है।

Don`t copy text!