तेहरान की मस्जिदों पर लहराया ” यरुश्लम हमारा है ” का झंडा…वजह क्या है ?

विश्व मस्जिद दिवस के अवसर पर तेहरान की 241 मस्जिदों पर अलकुद्स लना अर्थात यरुश्लम हमारा है लिखे हुए झंडे लहराये गये।

तेहरान में मस्जिदों की देख रेख करने वाले विभाग ने गुरुवार विश्व मस्जिद दिवस के अवसर पर एक बयान जारी करके कहा है कि विश्व मस्जिद दिवस, मुसलमानो के पहले क़िब्ला और मस्जिदुल अक्सा में आग लगाने के ज़ायोनियों के दुष्टतापूर्ण दिन और इस्लाम और इस्लाम के पवित्र स्थलों के प्रति इस बच्चों के हत्यारे शासन की दुश्मनी की याद दिलाता है। इस बयान मे कहा गया है कि एसे हालात में कि जब कुछ इस्लामी देशों की सांठ गांठ करने वाली सरकारें, अत्याधिक बेशर्मी दिखाते हुए ज़ायोनी शासन से संबंध बना कर स्वतंत्रता प्रेमियाों को  ललकार रही हैं और अपने नाजायज़ हितों की पूर्ति के लिए इस्लामी जगत को बड़ी समस्या में डाल रही हैं, इस्लामी जगत के महत्वपूर्ण नारे ” यरुश्लम हमारा है ” लिखे हुए 241 झंंडे, तेहरान प्रान्त की मस्जिदों पर लहरा दिये गये हैं। 21 अगस्त को मस्जिदुल अक्सा में ज़ायोनी शासन द्वारा आग लगाए जाने की याद मनायी जाती है। यह घटना 21 अगस्त सन 1969 में हुआ थी।

Don`t copy text!