बाराबंकी। वृहस्पविार को पटेल तिराहा पर नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का कश्यप समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर जलांचल प्रगति पथ के जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप, समाजसेवी धर्मेन्द्र कश्यप, पूर्व जिलध्यक्ष उमेश चन्द्र कश्यप, संजय कश्यप, जगजीवन कश्यप, दिनेश गौड़, अनिल कुमार कश्यप, श्याम सुन्दर, अंदाजे लखनऊ के अमित कश्यप, सुनील कुमार, मनीष प्रकाश, मनोज कश्यप, नन्द किशोर कश्यप गया प्रसाद धुरिया सहित सैकड़ों कश्यप निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com