भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है इण्टरलाकिंग रोड: प्रिया गुप्ता -सभासद ने किया प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत -नगर पंचायत बंकी की बड़े मियां मजार रोड का मामला।
अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स
बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी में निर्माधीन इण्टरलाकिंग में घोर लापरवाही बरती जा रही है तथा सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। इस सम्बंध में वार्ड की सभासद प्रिया गुप्ता ने मुख्यमंत्री सहित कई उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बंकी में हो रहे घटिया निर्माण से सभासद का गुस्सा फूटा, सभासद प्रिया गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बड़े मियाँ मजार रोड पर बन रही इण्टरलाकिंग की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया। श्रीमती गुप्ता ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में बताया है कि उनके वार्ड में जो इण्टरलाकिंग रोड बनाई जा रही है। इसकी स्वीकृति भी गोपनीय तरीके से की गई और कितना स्टीमेट है यह भी सार्वजनिक नहीं किया तथा मानक क्या है इन सबके बारे में कुछ नहीं बताया गया। सभासद से ठेकेदार ने कहा कि जितना बचेगा, उसी में तो सड़क बनेगी।
इस सम्बंध में मौके पर जाकर देखा तो जो इण्टरलाकिंग रोड बन रही है उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है रोड के निर्माण में उसकी पटाई बजड़ी से नहीं की जा रही कही-कही पर तो हल्की गिट्टी डालकर बस रोड बनाकर खानापूर्ति की जा रही है। ठेकेदार की मनमानी और घटिया निर्माण के कारण सभासद सहित क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। निर्माणाधीन इण्टरलाकिंग रोड कम्पलीट होने से पहले ही कई जगह से धंस गई है, कहीं-कही पर पुरानी नाली पर ही बालू का प्लाटर जिसमें नाममात्र की सीमेंट डालकर सिर्फ दिखावे के लिए विकास कार्य किया जा रहा है। इस सम्बंध में एस0एम0 न्यूज ने एक खबर प्रकाशित थी जिसका शीर्षक था कि ‘‘विकास कार्य के नाम पर हो रहा है मजाक’’ फिर भी कार्यदायी संस्था व ठेकेदार ने अपने घटिया निर्माण में कोई सुधार नहीं किया बल्कि निर्माण कार्य में तेजी करते हुए बिना पत्थर गिट्टी डाले दिखावे के लिए ईंट गिट्टी डालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, कई जगह तो नाली में पीलें ईंटों द्वारा किया गया है। इस सम्बंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो कई लोगों ने बताया कि भइया चाहे जहंा शिकायत करो ठेकेदार सिर्फ अपनी मनमानी करते और कहते कि जैसे पैसा बचेगा हम वैसे ही निर्माण करेंगे, हमको ऊपर तक सबका मुंह बंद करना पड़ता है।
वार्ड के ही निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार से हमने कहा कि भइया नाली व नल के पास की जगह पर निर्माण भी करवा दो तो कहने लगा कि हमको खर्चा दो तब हम तुम्हारे घर के सामने की नाली व नल के पास का निर्माण करेंगे। वरना सब ऐसे ही निर्माण करेंगे चाहे जो करलो, तुम लोगों के हिसाब से हम काम नहीं करते हैं हमको तो कमीशन पर ही काम मिलता है उसी हिसाब से काम करेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसरी तरफ बंकी नगर पंचायत में सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से बेहद घटिया निर्माण किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि कार्यदायी संस्था इसी तरह घटिया निर्माण करती रहेगी या उनके खिलाफ कोई ईमानदार अधिकारी ठोस कार्यवाही करेगा, ताकि हो रहे विकास कार्य में सरकार की मंसा को पूरा किया जा सके और विकास की बयार अंतिम छेार पर तक पहुंच सके।