सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 जुआंरियों को किया गिरफ्तार।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी थाना बदोसराय पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होकर जुआं खेल रहे 04 जुआंरियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुए खेल रहे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआं खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक बदोसराय श्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में बदोसराय पुलिस टीम द्वारा ग्राम करोरा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण को समय 21.45 बजे, गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 900/- रूपये मालफड़ व जामातलाशी 1100/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 146/2020 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सिराज पुत्र कयूम निवासी करोरा थाना बदोसराय, जनपद बाराबंकी।
2. रामकुमार पुत्र जगमोहन निवासी तेतारपुर थाना बदोसराय, जनपद बाराबंकी।
3. धर्मपाल पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम करोरा थाना बदोसराय, जनपद बाराबंकी।
4. बासदेव पुत्र राम रतन निवासी करोरा थाना बदोसराय, जनपद बाराबंकी।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677