..अगर आपका बूथ मजबूत, तो चुनाव में सफ़लता जरूर मिलेगी।गोप

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी  दिन शनिवार को शहर के सिविल लाइन स्थित आवास पर, सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी की सहमति से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद ने,जिले के वरिष्ठ सपा नेता,संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष,संगठन के जानकार,रामनाथ मौर्य जी को,विधान सभा क्षेत्र रामनगर,और सदर बाराबंकी का बूथ संयोजक नियुक्ति किया है।जिसका नियुक्ति पत्र आज पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप जी ने और जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद जी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस नई जिम्मेदारी को सौंपने के उपरान्त श्री अरविंद गोप जी ने बताया की मौर्या जी बहुत ही संघर्षं शील नेता है इन्हें संगठन चलाने में महारत हासिल है,और यह एक ज़िम्मेदार और गम्भीर व्यक्ति होने के कारण मुझे पूरा विश्वास है कि रामनगर एवं बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती अवश्य मिलेगी।क्योंकि अगर आपका बूथ मजबूत है तो चुनाव में आपको सफ़लता जरूर मिलेगी।सबसे मेहनती और संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता ही बूथ अध्यक्ष बनेगा। मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर बूथों को मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है,जिससे आने वाले दिनों में पार्टी को कामयाबी मिल सके और 2020 में मा अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,संदीप सिंह,हशमत अली गुड्डू, ठाकुर पूजा सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा,राम संजीवन रावत डी डी सी,राजेश चौहान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।!

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!