बाराबंकी। प्रियंका सिंह रावत को प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्री बनाये जाने की सूचना पर समर्थको में हर्ष व्याप्त हो गया। समर्थको द्वारा जनपद में मिष्ठान वितरण कर उत्साह जताया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद के आवास पर अमित विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक कर केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व को बधाई ज्ञापित की गई। अमित विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा ने सदैव मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपने का कार्य किया है। भाजपा महिला, उपेक्षित, दलित, कमजोर असहाय वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रही है। प्रियंका सिंह रावत सदैव अपने कार्यकाल व बाद में भी जनपदवासियों के सुख दुःख को अपना मानकर शामिल होती रही है। प्रियंका सिंह रावत के नेतृत्व व जिला संगठन के सहयोग से 2022 में भाजपा बाराबंकी में सभी छह सीटों पर अपना परचम बुलन्द करेगी।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com