सोशल डिस्टेंसिंग में संपन्न हुआ कजरी तीज आयोजन

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर पंचायत टिकैतनगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिकैतनगर के मुख्य चैराहे पर स्थित लसोड़े बाबा मंदिर पर श्री शिवजी के महापर्व कजरी तीज के शुभ अवसर पर कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए बहुत ही कम लोगों की संख्या में सामूहिक कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सिंगर सचिन निगम ने द्वारा हो बुरा वक्त तो अपने भी नहीं मिलते हैं… तो प्रसून शर्मा के द्वारा वादा करके मोहन नहीं आया आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई जिससे कम संख्या में आए लोगों ने भजनों का आनंद लिया तो वही सभी ने पूजा अर्चना भी की इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा,रामकिशोर वैश्य, मुकेश वर्मा, पंडित चंदन मिश्रा, अशोक सोनी, अशोक वैश्य, जिमी गुप्ता, अर्जुन शर्मा, सुरेश शर्मा, रामबाबू कसेरा, कृष्णा कसेरा एडवोकेट, यश शर्मा, त्रियुगीनारायण यज्ञसेनी, सूर्यनारायण यज्ञसेनी, आनंद, शिवशंकर वर्मा, दिलीप सोनी, प्रदीप सोनी, संजय आदि लोग मौजूद रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

 

Don`t copy text!