प्रदीप सारंग के जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व पत्रकारों द्वारा अभिनन्दन किया

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। 24 नवम्बर ।संविधान सुरक्षा, पर्यावरण, जल ,जंगल और जमीन के संरक्षण के संकल्प को लेकर जीआईसी आडोटोरियम में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता, सोशल एक्टिविस्ट, मोटिवेश्नल स्पीकर व रेडक्रॉस सचिव प्रदीप सारंग के जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर

नागरिक अभिनन्दन समारोह में सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख पदाधिकारियों ने शिरकत की और पौधा, शाल, प्रतीक चिन्ह, पेंटिग, घड़ी जैसे उपहार भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रदीप सांरग को समर्पित इस कार्यक्रम् में भारतीय डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना के तहत श्री सांरग का सचित्र डाक टिकट जारी किया गया, लेखक अनिल त्रिपाठी द्वारा लिखित दा सोशल आइकन पुस्तक का विमोचन किया गया जो प्रदीप सारंग के अब तक के जीवन को रेखांकित करती है। इस आयोजन में उन्हें सिक्को से तौला गया। डॉ कुमार वर्मा के काव्य ग्रन्थ कुमार की कविताएं का विमोचन श्री सारंग द्वारा किया गया। ग्रीन गैंग सैनिक पूजा पांडेय ने अपने साथियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन डॉ कुमार पुष्पेंद्र ने किया।
इस अवसर पर आईपीएस अशोक वर्मा, एसडीएम अभय पाण्डे, डॉ भगवान वत्स, धीरेन्द्र वर्मा, श्रीमती सुधा वर्मा, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ वीरेंद्र पटेल, डॉ आरडी यादव, डॉ अम्बरीष अम्बर, तारिक किदवाई, श्रीमती उषा चौधरी, सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।वीके शुक्ला, सुरेश गौतम, राम किशोर पटेल, हरिप्रसाद वर्मा, मो. अतहर, आमिर अली, उुनील सहारा, सुनील मौर्या, सदान्नद वर्मा, अब्दुल खालिक़, रजत वर्मा, मान सिंह, सूरज सिंह, रमेश रावत,ज्योति वर्मा,सत्येन्द्र कुमार,विश्राम लाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Don`t copy text!