संदिग्ध अवस्था में एसडीएम के रसोइयां की मौत मृतक के पिता ने चिकित्सक पर लगाये गम्भीर आरोप

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्र्तगत बीते दिन एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। जिसके पिता ने नगर के एक निजि चिकित्सक पर गलत ईलाज के चलते मौत का इल्जाम लगाया। पिता से मिली पुलिस के तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी के निकट तहसील कालोनी के निवासी शत्रोहन उर्फ मोनू (25) पुत्र रामकुमार जिसके चचेरे भाई रमेश पुत्र कमलेश निवासी ग्राम मनकापुर थाना कटरा जिला गोण्डा ने बताया। कि तीन दिन पूर्व उसे मोनू जो उपजिलाधिकारी का रसोईंया था ने बाराबंकी घूमने बुलाने पर उसके घर आया था। मोनू को बुखार होने पर बीते दिन सुबह 12 बजे आटो चला कर नगर के डाॅ. शरद टण्डन को दिखाने गया था। जहां बाहर की दवा मंगाने के बाद अपने पास से कम्पाउंडर से इंजेक्शन लगवाया था और 15 मिनट आराम कराने पर तबीयत बिगड़ने लगी तो वापस घर आ गया। घर आते ही दो उल्टी और पेशाब हुयी तो बिना दवा खाये ही वापस डाॅ. टण्डन के पास गये तो उन्होने जवाब देते हुये जिला अस्पताल भेजा दिया जहां चिकित्सको ने परीक्षण मंे पहले ही मृत होने की बात कही। बेटे की अचानक मौत हो जाने से पिता रामकुमार को काफी सदमा लगा फिर उन्होने रविवार को कोतवाली प्रभारी को लिखित तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। उक्त प्रकरण के विवेचना कर रहे दरोगा वेद प्रकाश यादव बात करने पर उन्होने बताया कि शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है जिसकी रिर्पोट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Don`t copy text!