बुंदेलखंड में कानून व्यवस्था लड़खड़ाई थाना खजुराहो में थाना प्रभारी संदीप खरे का जुआ माफियाओं को दिया सहारा: पुलिस की मिलीभगत से जुआ माफियाओं द्वारा खिलाया जा रहा करोडो का जुआ प्रशासन लाचार
पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल l इतिहास गवाह है की जुआ किसी का न हुआ द्वापर में भी एक जुआ हुआ था जो सभी जानते है की हस्तिनापुर की चौपाल में जो जुआ खेला गया था वह इतिहास बनकर रह गया I जिसमे एक तरफ कौरव तो दूसरी तरफ पांच पांडव थे यह वही जुआ है जिसमे हारते हारते अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके मामा शकुनी के पासों में पांच पांडवो ने पांचाली कही जाने वाली द्रोपदी को भो हार गये थे I लेकिन इस आधुनिक युग में कही कंप्यूटर से तो कही कसीनो जुआ तो कही इंटरनेट पर तो कही जंगलो की झाड़ियों में जुए के फड़ जम रहे है छतरपुर जिले के थाना खजुराहो मे थाना प्रभारी संदीप खरे थाना खजुराहो क्षेत्र कुन्दरपुरा ,चन्द्रनगर, टिकुरी,पुरानी बस्ती खजूराहो, सुरजपुरा के पहाड़ी के समीप में जुआ माफियाओं द्वारा खुले आम जुआरियो को पूर्ण रूप से पुलिस की सुरक्षा करने का वादा कर जुये की महफ़िल जमाई जा रही है इन चुनिन्दा जुआ के ठेकेदारों का आलम भी निराला है ऐसे ही चंद टपोरीओं ने इस जुआ के खेल में विशालकाय सामराज्य स्थापित कर लिया है इस समय खजुराहो में चार जुआ माफियाओं का पुलिस पर भी खुलेआम सिक्का चल रहा है फिर भी जुआ की लत में घिरे लोग अपना सब कुछ दाव पर लगाकर अपनी घर गग्रहस्थी , और सुख चैन दाव पर लगा रहे है ऐसे ही जुआ खेलने बाले लोग दिन प्रतिदिन जुये के नशे में गोते लगाते हुये बर्बादी की दहलीज पर पहुंचकर आख़िरकार मयखाने का रास्ता पकड़ लेते है I छतरपुर जिले के खजराहो के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जुये के फड़ चलाये जा रहे है इन जुआ फडो में जुआरी जहां अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे है तो वही फड़ो पर बैठे ब्याजखोर , हरामखोर ,जैसे कमीने लोग जुआरियो को महाब्याज पर जुआ खेलने के लिए राशि दे देते है खनुराहो क्षेत्र के गणमान्य नागरिको समाजसेवियो ने जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से मांग करते हुए खजराहो क्षेत्र से जुआ जैसे जघन्य नाशुर को जड़ से ख़त्म करने की मांग की है l