गड्ढा मुक्त सड़क की पोल खोलता जनपद बाराबंकी के सभी मार्ग? मुख्यमंत्री के आदेश को दिखाते ठेंगा
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
शहर का हाल जानकर भी अनजान हैं जिम्मेदार !जनता कर रही है चुनाव में सबक सिखाने का इंतजार
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का बड़ा बयान सामने आया था की प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए गा अगर रोड़ पर गड्ढे दिखें तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादों की पोल खोल रहा है शहर बाराबंकी में इस समय गढ्ढों में सड़क दिखाई दे रही है। किन्तु नगर पालिका प्रशासन मस्त और जर्जर सड़कों से राहगीर त्रस्त हैं। कई व्यापारियों ने अपने निजी खर्च से सड़कों को थोड़ा बहुत दुरूस्त करवा रहे हैं, वहीं कुछ नगरवासी अपने घर के दरवाजे नाली का निर्माण स्वयं करवा रहे हैं। कई लोगों ने शिकायत किया किन्तु पालिका प्रशासन सड़कों को दुरूस्तीकरण कराने में नाकाम नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनोखर चैराहे से घण्टाघर होते हुए अगर आप रिक्शे से जा रहे हैं तो उक्त रोड पर इतने गढढे हैं कि आप गिन भी नहीं सकते। वहीं दूसरी तरफ धनोखर से लेकर रेलवे स्टेशन तक रोडों पर इतने बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं कि उन गढ्ढों में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया जा सकता है। नगर पालिका द्वारा शहर में लगाई गई लाइटों की भी खूब चर्चा हो रही है कि नगर पालिका द्वारा एक-एक खम्भा को छोड़कर लाइट लगाई गई है, जनता सोंच रही है कि कोई बड़ा घोटाला हुआ है तभी इस तरह की लाइट लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। पल्हरी चैराहे से ओबरी तक लगाई गई लाइटों में कही-कहीं पर लाइटों ने अभी से ही जलना करना बन्द कर दिया। कही-कहीं पर तो जर्जर सड़कों को छिपाने के लिए उन रोडों पर इतने ज्यादा बे्रकर बना दिये गये हैं कि जनता का ध्यान ब्रेकर पर ही रहे, कई बार राहगीर उक्त ब्रेकर की चपेट में आकर गिर भी चुके हैं। जब शहर के मुख्य चैराहों का यह हाल है तो गलियों का क्या होगा। इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं।
इस सम्बंध में जब जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के महामंत्री नरेन्द्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस आशा एवं विश्वास से पिछले दो चुनाव में नगर पालिका परिषद के वर्तमान चेयरमैन को जनता ने ननकऊ भईया व गुप्तारनाथ को हटाकर शहर की जनता ने चुना था कि शायद शहर की जनता को बिजली पानी सही सड़के व सिटी के अन्दर तक रोड पर फैले अतिक्रमण जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी लेकिन वर्तमान चेयरमैन के आने से कोई फर्क नही पड़ा। जनता की समस्याएं जस की तस व धरी की धरी रह गई। अगर आप किसी गम्भीर बीमार को शहर के रास्ते से शीघ्र इलाज के लिये सरकारी अस्पताल ले जाना चाहते हैं तो रोड पर अतिक्रमण रिक्शा, ठेला व रोड पर पार्किंग बनाने वालो की तानाशाही की बजह से जल्दी अस्पताल नही पंहुँच सकते। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर इतने गढ्ढे हैं जिसकी वजह से जनता को जान से भी हाथ धोना पड़ता है। मेरी नगर पालिका परिषद नवाबगंज व सरकार से मांग है कि शहर की जनता को इन व्याप्त समस्याओं से शीघ्र समाधान दिलाया जाये।
इस सम्बंध में जब शहर के जागरूक नागरिक सत्यप्रेमी नगर निवासी अजय विक्रम श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर की समस्त सड़के गढ़ढों में होने के कारण आये दिन शहरवासी चोटहिल हो रहे हैं। जिससे काफी नुकसान हो रहा है, किसी का हाथ टूट रहा है तो किसी का पैर। नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। चुनाव के समय अगर दरवाजे पर सजातीय होने का दुखड़ा सुनाया तो दरवाजे से बैरंग कर दिया जायेगा। सत्यप्रेमीनगर में कई जगह नाली डबडबा रही हैं किन्तु नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं नबीगंज राहतनगर निवासी जुबेर अंसारी, फिरोज अहमद, मो0 आसिफ व मोहल्ला वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव के समय तो हर प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करता है, किन्तु बाद में वह गायब हो जाता हैं, वहीं हाल यहां भी है कि नबीगंज के मुख्य रोड से राहतनगर के अन्दर तक की रोड अभी तक नहीं बनी है। वहीं कई लोागें ने बताया कि सभासद कौन हैं आज तक मोहल्ले में दिखाई नहीं देते वह सिर्फ चुनाव के समय आते हैं, हम लोग पूरी बरसात में तैर करके अपने घरों तक गये किन्तु हाल चाल लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं आया। वहीं मोहल्ले वासी थोड़ी से बरसात में निकलना दूभर हो जाता है, क्योंकि न इण्टरलाकिंग हैं, न सी0सी0 रोड, सिर्फ मिट्टी का पुराना रास्ता। बाराबंकी शहर का विकास देखना है अगर आपको तो आ आइये राहतनगर यहां पर आपको सच वाली विकास की गंगा बहती हुई नजर आयेगी। जिसमें आपको भीषण दुर्गन्ध व गंदगी में होकर गुजरना पड़ेगा।
अब देखना है कि नगर पालिका प्रशासन खबर प्रकाशित होने के बाद कोई कार्यवाही करती है या जनता इसी तरह गढ़ढों में अपना जीवन गुजारती रहेगी।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677