फूड बैंक ने बेसहारा व जरूरतमंद 60 बच्चो को 35वें माह का किया राशन वितरित
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद 60 बच्चो को 35वें माह का राशन बनीकोडर ब्लॉक परिसर में शोसल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए वितरित किया गया। मंगलवार को अलग अलग समय पर बुलाये गए लाभार्थियों को तहसीलदार रामसनेहीघाट तपन कुमार मिश्रा ने राशन किट् प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों को कोविड 19 से बचाव की जानकारी दी गई। तहसीलदार ने कहा कि भूखे को भोजन कराने से आत्म सन्तुष्टि प्राप्त होती है, सभी जागरूक लोगों को यह पुण्य कार्य करना चाहिए। प्रेस क्लब रामसनेहीघाट के अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि कोविड 19 की इस गम्भीर समस्या में जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का कार्य ईश्वरीय है। पूर्व प्रधान संघ दे अध्यक्ष श्री अमर बहादुर सिंह ने कहा कि फूड बैंक द्वारा जरूरतमंद लोगों की अनवरत मदद किया जाना किया जाना इस क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है इसके लिए एहसास की महासचिव डॉ शचि सिंह व बाराबंकी फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं। समाजसेवी रूपेश प्रताप लकी ने कहा कि अन्न दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है, हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने आस पास ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने कोविड-19 से बचने के लिए दो गज देह दूरी बनाए रखने, अपने हाथो को साबुन से धोते रहने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया। संस्था के महामंत्री विनोद कुमार ने सभी से अपील किया कि जरूरतमंद की मदद के लिए यथा सामर्थ्य राशन दान करें। मंगलवार को बनीकोडर ब्लॉक परिसर में 60 लाभार्थियों को तहसीलदार ने अपने कर कमलों से वितरित किया। रत्नेश कुमार ने बताया कि शेष 40 लाभार्थियों को चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा होम डिलीवरी कर लाभार्थियों के घर पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एहसास की महा सचिव डॉ शचि सिंह, जेएल भास्कर, राजाराम आर्य, सुश्री विनोद कुमारी कुरील आदि का सहयोग मिला। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो द्वारा मुख्य रूप से लाभार्थियों के घर राशन पहुंचाया गया। राशन वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अजय वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)