बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद के ग्राम कैलाशपुरी मजरे मोहिउद्दीनपुर में धान के खेत मे शनिवार की अपरान्ह 4 बजे लावारिश दशा में मिले नवजात बालक के उपचार का हाल जानने जिला अस्पताल के एनआईसीयू में न्यायालय बाल कल्याण समिति पहुंची और नवजात के उपचार का हाल चाल लिया। सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास्तव, सदस्य रत्नेश कुमार व सुरेशचंद्र गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य और उपचार की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सको से कहा कि नवजात के उपचार में किसी प्रकार की ढिलाई नही होने पाए। नवजात शिशु के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर ही अस्पताल से डिस्चार्ज करें स्वस्थ्य होने की सूचना न्यायपीठ को अथवा चाइल्ड लाइन को दिया जाय। चाइल्ड लाइन द्वारा नवजात शिशु को न्यायपीठ के समक्ष उपस्थित कराया जाएगा और विधिक संरक्षण की कार्यवाही न्यायपीठ द्वारा की जाएगी।
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी