न्यू सहारा हास्पिट्ल का शुभारम्भ,अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी 01 सितम्बर 2020 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के गुड़ मंडी स्थित यशोदा काम्प्लेक्स में न्यू सहारा हास्पिट्ल का शुभारम्भ,सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी ने कहा कि सपा नेता पूर्व सभासद प्रदुम्न यादव पव्वा, के द्वारा खोला गया अस्पताल बहुत ही अच्छा और सभी सुविधा से लैस है,यहां पर मरीजों को कुशल डाक्टरों के द्वारा इलाज मुहैय्या कराया जाएगा,जो गरीब लोगों की सुविधानुसार होगा।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनवाए,तमाम ट्रामा सेन्टर,नई सी एच सी, पी एच सी,108,102,एम्बुलेंस, तमाम स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था,आज प्रदेश की जनविरोधी सरकार की गलत नीतियों के चलते सारी सेवाएं बंद है, एम्बुलेंस को डीजल नहीं, अस्पताल में दवाई नहीं, अस्पताल में डाक्टर नहीं,संविदा कर्मियों को वेतन नहीं पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य पाने के लिए जनता त्राहि त्राहि कर रही है।और कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में हर गरीब,मजलूम अखिलेश यादव जी की तरफ देख रहा है।आने वाले 2022 में समाजवादी सरकार आने पर सारी सुविधाएं पुना उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,वरिष्ठ सपा नेता रामनाथ मौर्य,अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति,हिमांशु यादव,हशमत अली गुड्डू, डॉ उमेश चन्द्र वर्मा,सुशील कुमार,प्रमोद वर्मा,मो आरिफ,बलराम यादव,प्रवेश वर्मा,राम सुमिरन,गोविंद वर्मा,परलोक वर्मा,अनमोल वर्मा,संग्राम सिंह, वीरेन्द्र यादव,राहुल वर्मा, सोमनाथ वर्मा,सुनील कुमार,बलराम यादव, उदय राज वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी
Related Posts