*डीएम ने कोविड एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागवाला का किया निरीक्षण*

एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को प्रातः 09ः30 बजे कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल हेतु बनाए एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागवाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एलवन अस्पताल में संचालित किचिन में जाकर चिकित्सकों एवं मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे खाने की गुणवत्ता को चैक किया। मौजूद ठेकेदार द्वारा बताया गया कि नाश्ते में मरीजों एवं चिकित्सकों को आज प्रातः बेढ़ई, चाय, रायता, सब्जी दी गई है, इसके उपरान्त अपरान्ह में खाना दिया जाएगा।

*डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान* एलवन अस्पताल में कुल 39 मरीज भर्ती मिले। डीएम ने मौजूद मिले मेडीकल स्टाफ को निर्देश दिए कि अपनी सिफ्ट के दौरान नियमित रूप से मरीजों की देखभाल की जाए, अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एलवन अस्पताल में मेडीकल बेस्ड के निस्तारण पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए, जिससे कि संक्रमण को रोकने के बचाया जा सके। डीएम ने भर्ती मरीज श्रीकृष्ण, सचिन से फोन पर वार्ता कर स्वास्थ्य, खानपान, साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी की।

Don`t copy text!