वार्षिकोत्सव में बच्चों को कोरोना से बचाव के दिए टिप्स

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी : प्रशिक्षण संस्थान में वार्षिक उत्सव मनाया गया। बच्चों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए केक काटा। इस अवसर में बच्चों को बताया कि कोरोना काल से बचना है तो समय-समय पर हाथ धाएं, भीड़ से दूर रहे। घर से अवश्यक हो तभी निकले, बाहर ज्यादा निकलने से संक्रमण की चपेट में आ सकते हो। मास्क लगाने की भी अपील की गई।  

गुरुवार कस्बा सदरूद्दीनपुर में संचालित अविनाश कम्प्यूटर एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि श्रमिक कौशल विकास के चेयरमैन सुनील कुमार माैर्य ने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर ही जीवन के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने के बाद कठिन से कठिन कार्य सरलता से किए जा सकते हैं। छात्र-छात्राओं को शिक्षा का मंत्र देते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते भले ही शिक्षा के मंदिर बंद हैं किंतु आप सभी को अपनी पढाई जारी रखना है। कम्प्यूटर शिक्षा से ही रोजगार के द्वार खुलेंगे। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए केक काटकर वार्षिकोत्सव मनाया। इस मौके पर संस्था सचिव ज्योति यादव, शिक्षक कुलदीप रावत, संतराम, संजय रावत, विनय, दीपचंद्र, हिमांशु, अंकिता, पिंकी, कुसमा देवी, चांदनी, सीमा, प्रीती आदि मौजूद रहीं।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!