BJP MLA महेश नेगी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की बढ़ेंगी मुश्किलें, DNA टेस्ट पर बोला झूठ
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
देहरादून. बीजेपी के विधायक महेश नेगी पर यौन उत्पीड़न (रेप) का आरोप लगाने वाली महिला बुधवार को भी महिला आयोग में नहीं पहुंची. जिसके बाद महेश नेगी महिला आयोग में ढाई घंटे तक बैठने के बाद वापस लौट गए. अब महिला आयोग इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शिकायतकर्ता महिला को समन भेजने की तैयारी कर रही है. विधायक महेश नेगी का कहना है कि महिला दूसरी बार भी पेशी के लिए नहीं पहुंची जिससे यह सारा मामला समझा जा सकता है. वहीं आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल कहती हैं कि इस मामले में अब आरोप लगाने वाली महिला से आखिरी बार पूछा जाएगा कि वो मामले का महिला आयोग से हल चाहती है या नहीं, वरना आयोग इस केस को बंद कर देगा. दरअसल महिला आयोग से बीजेपी विधायक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली महिला ने खुद व्हाट्सएप के जरिए न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन दूसरी पेशी में भी आयोग में न आने से पीड़िता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आयोग के अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल का कहना है कि महिला बार-बार यह बात कह रही है कि उसे लिखित तौर पर आयोग के द्वारा नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि जब हम महिला की शिकायत व्हाट्सएप के जरिए सुन सकते हैं तो महिला को भी फोन पर की गई बात के जरिए आयोग में पेश होना चाहिए. केवल एक पक्ष की अकेले काउंसलिंग नहीं की जा सकती, न ही बयान दर्ज किए जा सकते हैं. इसलिए दोनों का आमने सामने आना जरूरी है.
महिला आयोग के दफ्तर में ढाई घंटे तक इंतजार करने के बाद चले गए MLA महेश नेगी
बुधवार को विधायक महेश नेगी ढाई घंटे तक महिला आयोग में बैठे रहे और आरोप लगाने वाली महिला का इंतजार करते रहे. लेकिन जब महिला नहीं पहुंची तो महेश नेगी आयोग से उठ कर चले गए. नेगी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि अब जनता को भी समझ में आ जाएगा कि सच कौन बोल रहा है. मामले में जांच चल रही है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.वहीं बुधवार को एसएसपी द्वारा बाल आयोग को शिकायतकर्ता महिला के डीएनए से संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है कि महिला ने अपनी बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाया ही नहीं था. यानी अब बाल आयोग की तरफ से आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com