कार्यकर्ता किसी भी संगठन के लिये आक्सीजन की तरह होता है: के.सी. ग्राम जेवली में बैठक सम्पन्न
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर संगठन सृृजन अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में प्रदेश सचिव एवं जनपद के प्रभारी सुशील पासी के दिशा निर्देश पर जनपद बाराबंकी के विधान सभा जैदपुर विधानसभा की रूप रेखा तैयार कर पूर्व प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया बनाये गये। शुक्रवार को जेवली ग्राम सभा में एक बैठक का आयोजन न्याय पंचायत से लेकर बूथ अध्यक्ष के स्तर पर सम्पन्न हुयी, बैठक में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस के महासचिव एवं जैदपुर विधानसभा प्रभारी के.सी. श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के लिये आक्सीजन की तरह होता है और आक्सीजन स्वच्छ एवं सही हो तो संगठन आगे की ओर दिन प्रतिदिन गति करता रहता है। बैठक में मुख्यरूप से महेन्द्रपाल वर्मा, रामगोपाल, ओम प्रकाश यादव, मो. हारून, मो. अजीज, विजय बहादुर, रामू यादव, अमरेश कुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)