बाराबंकी। पितृ पक्ष के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्रीन गैंग ने ब्लॉक मसौली के ग्राम दादरा में ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना ने शमशान घाट पर समाज सेवी स्व. शिवबरन लाल की याद में जामुन पाकड़ का पौधा रोपित किया। ग्रीन गैंग संचालक सदस्य रजत बहादुर की उपस्थिति में दादरा ग्रीन गैंग के पर्यावरण सैनिकों रविराज, नवनीत, आदित्य कुमार, प्रदुम, राघवेन्द्र, लालूयादव, रविचंद्र द्वारा मसौली ब्लॉक सह प्रभारी नवनीत के नेतृत्व में विकास पुरुष स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की स्मृति में एक और जामुन का पेड़ रोपित किया गया। इस मौके पर ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि पितृ पक्ष में पूर्वजो की याद में वृक्षारोपण एक नई परम्परा की शुरुआत है। ब्लॉक फतेहपुर में भी ब्लॉक प्रभारी अमरेन्द्र वर्मा एवं सह प्रभारी अंकुर वर्मा के नेतृत्व में शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)