सी0ओ0 सिटी के प्रयास से होगा शहर अतिक्रमण मुक्त -अवैध अतिक्रमण कारियों को चेतावनी जल्द से जल्द हटा ले अतिक्रमण

अब्दुल मुईद  सिटी रिपोर्टर एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स।

बाराबंकी। वर्तमान समय में शहर में फिर से अवैध अतिक्रमण फैल गया है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही नवागत सी0ओ0 सिटी सीमा यादव द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा। वही दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।

शहर के धनोखर चैराहा, लइया मण्डी, घण्टाघर, नाका सतरिख, पल्हरी चैराहा, छाया चैराहा पर गलत तरीके से वाहन पार्क किये जाते हैं और कई लोगों द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया गया है जिससे शहर के अन्दर निकलने वालों को काफी दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब जनता में आश जगी है कि शहर में लगने वाले जाम व अवैध अतिक्रमण से जल्द छुटकारा मिल जायेेगा। सड़कों तक अतिक्रमण के कारण आए लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक अतिक्रमण वाले स्थलों को चिह्नित करकेे अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को जनहित में हटवाया जाना आवश्यक है

अब्दुल मुईद  सिटी रिपोर्टर एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स।

Don`t copy text!