सलमान खान बिग बास 14 को होस्ट करने के लिए लेंगे 450 करोड़

-जंगल थीम पर सितंबर में ही शुरू हो सकता है टेलीविजन शो बिग बास 14

नई दिल्ली। टेलीविजन का मशहूर शो बिग बॉस 14 जल्द शुरू होने की संभावना है। शो शुरू होने से पहले ही सलमान खान अपनी फीस को लेकर खासे सुर्खियों में हैं। खबर है कि सलमान खान बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे। इस हिसाब से हर एपिसोड के 20 करोड़ रुपये सलमान खान को मिलेंगे। हालांकि, सलमान ने खुद ये जानकारी नहीं दी है। लेकिन ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में कहा गया है कि ये ओवरऑल डील 3 महीने के लिए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान का यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार बिग बॉस 14 में टीवी की नागिन यानी निया शर्मा बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। उनके अलावा करण कुंद्रा, विवियन डीसेना, सुरभि ज्योति, जैस्मीन भसीन और अलीशा पंवार जैसे कलाकारों को भी बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 14 का यह चौदहवां सीजन सितंबर में शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल शो की थीम ‘जंगल’ पर आधारित होगी, जो लॉकडाउन की स्थिति से इंस्पायर होगी।

Don`t copy text!