एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के ठण्डी सड़क स्थित कार्यालय एवं अपरान्ह में वाहिदवीवीपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित थे, किन्तु कार्यालय में साफ सफाई का अभाव था। मौजूद अधिशासी अभियंता सतीश कुमार को निर्देश दिए कि कार्यालय में नियमित रूप से साफ सफाई कराएं, साथ ही सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी रहनी चाहिए।
डीएम ने तहसील एटा सदर क्षेत्र के ग्राम वाहिदवीवीपुर में संचालित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान कुल 38 नर एवं 191 मादा पशु मौजूद मिले। सभी पशुओं की टैगिंग की जा चुकी थी, मौजूद मिले पशु चिकित्साधिकारी प्रणवेन्द्र कुमार एवं पशुधन प्रसार अधिकारी योगेश कुमार को हिदायत दी कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जेसीबी के माध्यम से गौशाला प्रांगण में खाद को एकत्रित कर उपयोग में लाया जाए।इस अवसर पर सीवीओ एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com