पुलिस के सहयोग से श्रम विभाग की टीम की ढाबो एवम दुकानों पर छापेमारी,पांच किशोर काम करते पकडे

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

सहारनपुर/ एसएसपी डा.एस.चन्नपा के निर्देश पर कुछ दिनों से जनपद के होटलों,ढाबो एवम दुकानों पर श्रम विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी चल रही है।इसी छापेमारी मे पुलिस एवं श्रम विभाग टीम द्वारा 5 किशोरो को एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान एवम ढाबे पर मजदूरी करते रंगे हाथ पकडा।हम आपको बताते हे,कि बाल ओर किशोर श्रम निषेध अधिनियम-2016 के अन्तर्गत किसी भी नाबालिग से काम करवाना कानूनी अपराध है। इसी के तहत श्रम विभाग के इंचार्ज कुन्दन सिह ने जनपद के होटलो,ढाबो एवम दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी के अन्तर्गत श्रम विभाग एवम पुलिस द्वारा 5 किशोरो को एक ढाबे एवम दुकान पर नोकरी करवाने के आरोप मे ढाबा स्वामी एवम दुकानदार के विरुद्ध विभागीय नियमो के तहत अग्रिम कार्रवाई करते हुए किशोरों को उनके परिवारों की सुपुर्दगी मे दे दिया गया।इस कार्रवाई मे श्रम विभाग को पुलिस का एक बड़ा योगदान रहा।

श्रम विभाग के प्रभारी कुन्दन सिह द्वारा थाना देहात कोतवाली पुलिस के सहयोग से चिलकाना रोड पर स्थित मेसर्स चौधरी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर छापेमारी कर तीन किशोरो केफ पुञ नवाब-15 वर्ष निवासी ग्राम खिडका जुनारदार थाना बेहट,आसिफ पुञ अशरफ-15 वर्ष निवासी ग्राम हलालपुर तथा सादिक पुञ मुन्तजीर-16 वर्ष निवासी ग्राम हलालपुर को उक्त दुकानदार के यहां कार्य करते हुए रंगे हाथों पकडा। श्रम विभाग की टीम द्वारा दुकानदार के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को उनके परिवार के सुपुर्द किया।इतना ही नही श्रम विभाग की टीम द्वारा थाना फतेहपुर पुलिस के सहयोग से जीत ढाबे पर छापेमारी कर दो किशोरो भोला पुञ सुनील निवासीग्राम बेहडा सन्दल सिह कला एवम शिव कुमार पुञ सुक्कड निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को मजदूरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा तथा ढाबा स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरो को उनके परिवार वालों की सुपुर्दगी मे सोपं दिया गया।

Don`t copy text!