गावों में एक दिवसीय धरने का आयोजन 7 सितंबर को. रणधीर सिंह सुमन ………..
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य- कामरेड रणधीर सिंह सुमन और जिला सचिव- का.बृज मोहन वर्मा ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार बवअपक-19 की आड़ में जनता पर चहुंओर से दमन चक्र चला रही है, सरकारों की जन सेवा की मंशा समाप्त हो चुकी है, 26 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया था, परंतु सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर गावों में एक दिवसीय धरने का आयोजन 7 सितंबर को किया जायेगा हमारी मांगें 1- सभी सरकारी अस्पतालों में व्च्क् अविलंब चालू की जाये। 2-आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जाये।3- कोरोना काल के सभी बिजली के बिल माफ किये जाये।4- किसानो के सभी कर्ज माफ किये जाये।
5-व्यापारियों, किसानो व अन्य लोगों के आत्महत्या करने पर मुआवजा 50 लाख ₹ दिया जाये।6- लॉक डाउन की अवधि के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत हुए चालान निरस्त किये जाये। 7-नसरुद्दीन अंसारी, नाबालिग जुनेद व फतेह खान सहित छक्च्ै एक्ट के फर्जी मुकदमों की विशेष जांच कराकर समाप्त किये जाएं।
8-फर्जी मुकदमा कायम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को दंडित किया जाये। इन्ही माँगो को लेकर गांवों में धरने का आयोजन किया गया है,अखिल भारतीय किसान सभा उपाध्यक्ष- का. प्रवीण कुमार ने बताया कि किसान सभा जिलाध्यक्ष- का. विनय सिंह के नेत्रत्व में, विशुनपुर,सफीपुर, घेरी, पवैयाबाद,सहसचिव का.शिवदर्शन वर्मा के में, डुबकी,मऊ, माती, बरौली, सह सचिव – का. कौसर हुसैन के नेतृत्व मे मित्तई, जवाहर नगर, किसान सभा नवाबगंज तहसील अध्यक्ष- का.ज्ञानेश्वर वर्मा व का. मुनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में- चैधरी पुरवा, अलीपुर, सादिकपुर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बांसभारी, बंकी,सत्यप्रेमीनगर, महामंत्री गिरीश चंद्र के नेतृत्व में मलूक पुर, सेनपुरवा, रामनरेश वर्मा चाँद सराय गाँवो में धरना होगा
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)