युद्ध में मारे गए अमरीकी सैनिकों को ट्रम्प ने बताया हारा हुआ और मूर्ख, चुनाव में हो सकता है भारी नुक़सान
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमरीकी पत्रिका द एटलांटिक की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने युद्ध में मारे गए अपने देश के सैनिकों को हारा हुआ और मूर्ख बताकर उनका अपमान किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प बार-बार सैनिकों का अपमान कर रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने कहा था कि युद्ध के मैदान में घायल होने वाले वरिष्ठ सैनिकों को, सैन्य परेड से बाहर रखा जाए।2018 में पेरिस स्थित अमरीकी क़ब्रिस्तान में दफ़्न क़रीब 1800 अमरीकी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम ट्रम्प ने यह कहकर रद्द कर दिया था कि मारे गए अमरीकी सैनिक मूर्ख और हारे हुए थे/
द एटलांटिक ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रम्प ने अपनी पेरिस यात्रा के दौरान, बारिश का बहाना बनाकर क़ब्रिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि ऐसे मौसम में हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता है।अमरीकी पत्रिका ने इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले चार अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ट्रम्प ने अपने स्टाफ़ से पूछा कि मैं क़ब्रिस्तान का दौरा क्यों करूं? वह हारे हुए लोगों से भरा हुआ है, उसके बाद उसी दिन एक अन्य अवसर पर अमरीकी राष्ट्रपति ने 2018 में मारे गए 1800 अमरीकी सैनिकों को मुर्ख और हारा हुआ बताया था।वहीं ट्रम्प के एक निकट सूत्र का कहना है कि राष्ट्रपति को बारिश में भीग जाने की वजह से अपना हेयर स्टाइल ख़राब होने का डर था, जिसकी वजह से उन्होंने पेरिस स्थित आयस्ने-मार्ने क़ब्रिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।
बेलेउ वुड अमरीकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण लड़ाई मानी जाती है, जिस ज़मीन पर यह लड़ी गई उसे अमरीकी सेना विशेष सम्मान देती है। अमरीका और उसके सहयोगियों ने 1918 में, जर्मन सेना को पेरिस की ओर बढ़ने से रोक दिया था। हालांकि पेरिस यात्रा के दौरान, ट्रम्प ने अपने सहयोगी अधिकारियों से पूछा था कि इस युद्ध में अच्छे लोग कौन थे? उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि अमरीका, सहयोगी देशों की ओर से हस्तक्षेप क्यों करता है?अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने द एटलांटिक की रिपोर्ट को झूठा बताते हुए ख़ारिज कर दिया है। जबकि अमरीकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने ट्रंप की इस टिप्पणी की पुष्टि की है।नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले सैनिकों का अपमान करने वाले ट्रम्प के बयान से मीडिया में आने से उन्हें नुक़सान हो सकता है।डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ने ट्रम्प के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि अगर यह बयान सच है तो बहुत ही घिनौना है।उनका कहना था कि इस बयान के बाद ट्रम्प ने कमांडर इन चीफ़ होने का अधिकार खो दिया है