शाखा प्रबंधक की कार्यशैली से खाताधारक परेशान, किसान ने किया पुलिस से सिकायत

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

सिद्धौर बाराबंकी। जहां एक तरफ तमाम तरह के वादे करके भाजपा सरकार सत्ता में आई है भाजपा सरकार बनते ही प्रत्येक गरीब किसान और मजदूर की आय दो गुनी करने की हमेशा बात करती है और किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाए ला रही है जिससे उत्तर प्रदेश का अन्नदाता खुशहाल रहे और स्वालम्बी बने यहाँ तक कि कोरोना काल में कई प्रकार के आदेश भी जारी किए जिससे कोई भी किसान परेशान न हो जिसके लिए प्रत्येक किसान को किसान सम्मान निधी के रूप में दो हजार रुपये प्रति माह मिल रहा है उसके बावजूद भी बैंक कार्मियों की कार्यशैली के कारण जनपद में कई किसानों ने मौत को गले लगा लिया भाजपा सरकार में ही कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जिन्हें भाजपा सरकार ही नही कानून का भी कोई भय नही जो हमेशा अन्नदाताओं के साथ मनमानी करते हैं ताजा मामला आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा इब्राहिमाबाद का है जहाँ पर कोठी थाना क्षेत्र के अयाजनगर गाँव निवासी सोनू ने शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र सोनी पर मोबाइल फोन छीनने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कोठी पुलिस सहित कप्तान से सिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है आरोप है कि सोनू का उपरोक्त बैंक में केसीसी बना है जिसकी लिमिट 96000 रुपये है। जिसमें से किसान सोनू ने 50000 रूपये 25 मई 2018 को कर्जा लिया था पत्नी की गम्भीर बीमारी के कारण कुछ भी रुपये जमा नही कर सका जिसे शाखा प्रबन्धक ने 28 अगस्त को फोन कर किसान को बैंक बुलाया और कहा तुम्हारा किसान सम्मान निधि आता है या नही और अन्नदाता का फोन छीन लिया मांगने पर बताया मैसेज देखना है और किसान से दो हजार रु० मांगे अगले दिन किसान एक हजार दे रहा था तो बढ़ाकर कहा अब तुम्हें पांच हजार देना पड़ेगा इस पर अन्नदाता ने अस्मर्थता जताई तो केसीसी नया करने के एवज में गांव के रहने वाले अन्नदाता से एक रु०जमा करने वाला और एक रुपये निकालने वाला कुल दो सादे विडरालों पर शाखा प्रबन्धक ने हस्ताक्षर करवा लिया उसके बाद भी किसान का फोन नही दिया और पांच हजार रुपये जल्द लाने को कहा पीड़ित किसान ने इसकी सिकायत कोठी थाने पर तहरीर देकर फोन छीनने वाले शाखा प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही वहीं इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कार्रवाई की जाएगी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!