बाराबंकी। त्रिलोकपूर कस्बा त्रिलोकपुर में रविवार को 10 नए मरीज पाए गए हैं। इलाके के त्रिलोकपुर व कुरथरा बादीपुरवा में वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को कस्बा में डॉक्टरों की टीम संक्रमित लोगो के घर पहुच कर उन्हें कवारेन्टीन के वास्ते एम्बुलेंस से साथ ले गयी । तीनो स्थानों पर ग्राम प्रधान मदन सोनी ने दवाइयों का छिड़काव कराकर सेनेटाइजर कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों डाक्टर ज्ञानेंद्र भारती के नेतृत्व में कोरॉना पॉजिटिव आए रोगियों को चिन्हित कर सम्बन्धित चिकित्सालय एल 1, एल 2 को भेजा गया ।इस कार्य में प्रदीप कुमार वर्मा , राजेश यादव, अजय कुमार, रविकांत , विजय वर्मा , आलोक वर्मा तथा यशपाल सिंह ने प्रतिभाग किया।
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी