अच्छे दिनों के नारे के साथ आने वाली भाजपा सरकार ने जनता को भुखमरी ,बेरोजगारी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया ।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश व प्रदेश कंगाल होने की कगार पर है।अच्छे दिनों के नारे के साथ आने वाली भाजपा सरकार ने जनता को भुखमरी ,बेरोजगारी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया । भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सपा कार्यकर्ता आगे आये ।यह बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मंत्री हाजी फ़रीद महफूज क़िदवई ने लोहिया भवन में आयोजित समारोह में सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह को कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी सौपने के दौरान कहीं ।सपा नेता श्री क़िदवई ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार किसानों ,मजदूरों, अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है ।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का सुशासन का नारा ढकोसला है देश और प्रदेश में अराजकता का राज है । देश का युवा भटकाव की स्थिति में है ।कानून व्यवस्था पंगु होने के साथ साथ बाहरी मोर्चे पर भी भाजपा सरकार ने जनता को निराश किया है । खाद ,पेट्रोल, डीजल व अन्य जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं ।अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने से आम जन मानस में भय व्याप्त सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने इस कार्यक्रम में सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की अलोकतांत्रिक नीतियों के ख़िलाफ़ सपा कार्यकर्ता आने वाली लड़ाई के लिए लामबंद हों ।
सपा जिला सचिव श्याम प्रकाश त्रिवेदी के संचालन में आयोजित इस कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करने वालों में वरिष्ठ सपा नेता सरताज चौधरी ,सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा पूर्व प्रमुख मौलाना असलम ,पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा ,सपा जिला उपाध्यक्ष /विधानसभा राम नगर प्रभारी अजय वर्मा बब्लू , सतरिख चेयरमैन रेहान कामिल , बेलहरा चेयरमैन मो अयाज , नसीम गुड्डू जिला पंचायत सदस्य, मुलायम यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष साफे जुबेरी , पूर्व प्रदेश सचिव दानिश सिद्दीकी ,सपा जिला सचिव गण वीरेंद्र वर्मा , वसीम सिद्दीकी , तेज कुमार रावत व संजय यादव , नेवली कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष लवकुश यादव ,, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष निर्मल वर्मा ,सपा प्रबुद्व प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मिश्रा , सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ,प्रदीप मौर्या ,रोहित कश्यप, मनोज वर्मा ,डॉ इकबाल आरिफ ,विनोद कश्यप ,राम किशोर ,नसीर आलम ,अजय गुप्ता ,रसीद अंसारी ,इम्तियाज मलिक मनोज मुन्ना प्रमुख रूप से शामिल हैं ।
इससे पहले श्री क़िदवई व हाफिज अयाज ने सपा जिला सचिव श्याम प्रकाश त्रिवेदी को कुर्सी विधानसभा का सह प्रभारी नामित व रमेश यादव ,जमील अंसारी को सपा जिला सचिव , नसीम गुड्डू को सपा नगर अध्यक्ष फतेहपुर , सुनील सोनी को नगर अध्यक्ष बेलहरा को मनोनयन पत्र प्रदान किया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)