श्री राम सिंह यादव जी के निधन पर ,शोक सभा का आयोजन

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी: वरिष्ठ सपा नेता एमएलसी श्री राम सिंह यादव जी के निधन पर गीता पैलेस बाराबंकी में समाजवादी पार्टी जिला सचिव कौशल किशोर धीमान व जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। सहकारिता विभाग में अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होकर 25 वर्षों तक पार्टी को अपनी सेवाएं प्रदान की। श्री यादव जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री धीमान ने कहा एसआरएस यादव पार्टी के बहुत ही समर्पित और विद्वान कार्यकर्ता थे । जब नेता जी मुलायम सिंह पहली बार मुख्यमंत्री बने तो श्री यादव ने उनके निजी सचिव के रूप में कार्य किया। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री यादव वर्तमान में विधान परिषद सदस्य थे। श्रद्धांजलि देने वालों में सिद्धार्थ यादव, जिला सचिव यशवंत यादव, एड्वोकेट मंजीत यादव, एड्वोकेट दीपक यादव, दीपू यादव, शिक्षक महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद वर्मा अमित कुमार रावत जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 

Don`t copy text!