कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कलाम खान का कोरोंना से हुआ निधन
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कलाम खान का कोरोंना से हुआ निधन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन बहराइच के ज़िला अध्यक्ष मो०सलीम ने व्यक्त किया दुःख। बहराइच(GNI)। बहराइच कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता कलाम खान का कोरोंना से हुआ निधन। ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन बहराइच के ज़िला अध्यक्ष मो०सलीम ने व्यक्त किया दुःख। श्री सलामी ने बताया की कलाम खान बहुत ही अच्छे विचार के व्यक्ति थे कोरोंना काल ने बहुत लोगों की ज़िन्दगी छीन ली है अतः आप सभी जनपद वासियों व दुकानदारो से अनुरोध है की आप सब अपनी अपनी दुकानो पर मास्क लगा कर बैठे व सेनिटेजर का इस्तेमाल करते रहे।